मथुरा: 11 सितंबर को पीएम मोदी मथुरा के पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सालय विज्ञान विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचेंगे. परिसर में पीएम मोदी विशाल पशु मेले का उद्घाटन करेंगे. पीएम के आगमन को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
- विश्वविद्यालय परिसर में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे.
- परिसर में विशाल पांडाल बनाया गया है, जिसमें 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.
- प्रधानमंत्री मोदी किसानों को संबोधित करते हुए बताएंगे कि पशुओं की बीमारी का इलाज बेहतर तरीके से कराया जाए.
- सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए परिसर को तीन जोन और चार सेक्टर में बांटा गया है.
- कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है.