मथुरा : पीएम मोदी 23 नवंबर को जिले में आएंगे. वह ब्रज रज महोत्सव में हिस्सा लेंगे. वह दूसरी बार भगवान कृष्ण की नगरी पहुंच रहे हैं. इससे पूर्व 19 नवंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ शहर पहुंचेंगे. वह पीएम के आगमन की तैयारियों का जायजा लेंगे. रविवार को सीएम का हेलीकॉप्टर सुबह 11:40 पर वृंदावन के पवन हंस हेलीपैड पर उतरेगा.
कल शहर में आएंगे सीएम : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 नवंबर को कृष्ण की नगरी पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री का सरकारी कार्यक्रम आने के बाद जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है. कल सुबह 11:40 पर वृंदावन पवन हंस हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरेगा. मुख्यमंत्री वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए जाएंगे. वह विकास कार्य को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे.
23 की शाम को पहुंचेंगे पीएम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मथुरा दौरे को लेकर जिला प्रशासन से लेकर आगरा मंडल के अधिकारी तैयारी में जुट हुए हैं. 23 नवंबर को करीब शाम 6:00 बजे के बाद प्रधानमंत्री मथुरा पहुंचेंगे. रात में प्रवास करने के बाद 24 नवंबर को श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर और वृंदावन बांके बिहारी मंदिर भी दर्शन करने जाएंगे. पीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु विज्ञान विश्वविद्यालय वेटरनरी में हेलीपैड, पुलिस लाइन हेलीपैड और पवन हंस वृंदावन हेलीपैड में हेलीकॉप्टर के उतरने की व्यवस्था की गई है.
सांसद हेमामालिनी पेश करेंगी कार्यक्रम : 14 नवंबर से 27 नवंबर तक शहर के रेलवे ग्राउंड में ब्रज रज महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ रंगोली कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं. 23 नवंबर को सांसद हेमामालिनी मीराबाई के जन्मोत्सव पर अपनी प्रस्तुति देंगी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन होंगे. इसके अलावा कई अन्य हस्तियां इसमें हिस्सा लेंगी. जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर 19 नवंबर को मुख्यमंत्री तैयारी का जायजा लेने के लिए पहुंच रहे हैं. अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक भी मुख्यमंत्री करेंगे. फिलहाल प्रधानमंत्री का सरकारी कार्यक्रम नहीं आया है.
यह भी पढ़ें : देवेंद्र फडणवीस ने परिवार के मथुरा के मंदिरों में किया दर्शन-पूजन, दोबारा सीएम बनने के सवाल पर कही ये बात