मथुरा : जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. वहीं अब जिला कारागार में बंद कैदियों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आने लगी है. जेल में बंद पीएफआई सदस्य कप्पन सिद्दिकी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सिद्दिकी को जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कैदी की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
जिला कारागार में बंद कैदियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से हड़कंप मचा हुआ है. इन दिनों जेल में बंद 38 कैदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. बुधवार देर शाम को पीएफआई सदस्य कप्पन सिद्दिकी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई. बाकी सदस्य अतीकुर्रहमान व आलम की रिपोर्ट नेगेटिव मिली. पीएफआई के दो सदस्यों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
पिछले 24 घंटे में मरीजों की संख्या बढ़ी
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जिले में पिछले 24 घंटे में 360 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, तो वहीं कोरोना वायरस संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई है. जिले में अब तक कुल 137 लोगों की मौत हो चुकी है. जनपद में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9878, स्वस्थ होने वाले मरीज 7876, एक्टिव केस 1865 हैं.
इसे भी पढे़ं- अलीगढ़ में ऑक्सीजन की कमी से पांच लोगों की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
जेल अधीक्षक शैलेंद्र मैत्रय ने बताया कि जिला कारागार में बंद तीन दर्जन से ज्यादा कैदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. इसमें पीएफआई सदस्य कप्पन सिद्दिकी कोरोना संक्रमित है. सिद्दिकी को उपचार के लिए जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कैदियों के संपर्क में आए अन्य कैदियों की थर्मल स्कैनिंग कराई जा रही है.