मथुराः संदिग्ध परिस्थितियों में दिल्ली से मध्यप्रदेश जा रहे 42 वर्षीय इंद्रपाल की बीच रास्ते में अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद मथुरा स्टेशन पर उनकी मौत हो गई. यात्रियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
इसे भी पढ़ें- हरदोई: पढ़ने गए छात्र की संदिग्ध परिस्थियों में हुई मौत, परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम
जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को हुई वे मथुरा स्टेशन पहुंच गए. परिजनों ने बताया कि इंद्रपाल ने अपने काम से छुट्टी लेकर अपने गांव जा रहे थे. तभी रास्ते में अचानक तबियत खराब होने से उनकी मौत हो गई
इसे भी पढ़ें- ललितपुर: डॉक्टरों की लापरवाही से प्रसूता की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा
परिजनों का कहना है कि मध्य प्रदेश के करहेरी के रहने वाले 42 वर्षीय इंद्रपाल दिल्ली में रहकर मजदूरी का कार्य करते थे. इंद्रपाल छुट्टी लेकर अपने गांव के लिए दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन से ट्रेन में सवार होकर मध्यप्रदेश जा रहे थे.