मथुरा: पेट्रोल डीजल व खाद्य पदार्थों की बढ़ती हुई कीमत के चलते लोगों ने इसके विरोध में अनोखा प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने सब्जियों की माला पहनकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए महंगाई को वापस लेने के नारे लगाए. लोगों का कहना था कि पेट्रोल डीजल व खाद्य पदार्थों की बढ़ती हुई कीमत के चलते लोगों का जीना मुहाल हो गया है.
लोगों का कहना बढ़ती मंहगाई ने आम नागरिकों की कमर तोड़ी
दिन प्रतिदिन महंगाई ने गरीब कमजोर किसान व आम नागरिकों की कमर तोड़ दी है. आज पूरे देश में करोड़ों की संख्या में युवक, युवतियां, छात्र, छात्राओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. भाजपा सरकार ने चुनावी वायदों में कहा था की दो करोड़ प्रतिवर्ष युवाओं को नौकरी देंगे, लेकिन अपने बयानों को भूल गई है. रोजगार देने के बजाय कर्मचारी फैक्ट्रियों में से निकाले जा रहे हैं. यही हाल महंगाई का रहा तो पैदल चलने या साइकिल पर चलने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
महिलाओं का कहना है
महिलाओं का कहना है कि सब्जियों की बढ़ती महंगाई, खाद्य पदार्थों ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. सभी खाद्य पदार्थ और सब्जियों की कीमत आसमान छू रही है. इतनी महंगाई में घर चलाना मुश्किल हो रहा है.