ETV Bharat / state

कांच के विमान पर सवार हो ठाकुर जी ने बरसाया रंग, भक्ति में सराबोर नजर आए भक्त - brihm utsav

मथुरा के श्री रंगनाथ मंदिर में ठाकुर जी ने कांच के विमान पर सवार होकर भक्तों के साथ होली खेली. यहां दूर-दराज से आए भक्तों ने भगवान के साथ होली का जमकर आनंद लिया.

मथुरा में भक्तों ने खेली आखिरी होली
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 11:41 AM IST

मथुरा: दक्षिण शैली के विशालतम श्री रंगनाथ मंदिर में चल रहे ब्रह्म उत्सव में भगवान गोदा रंगमन्नार ने भक्तों के साथ अनूठी होली खेली. जहां ठाकुर जी ने कांच के विमान पर सवार हो भक्तों पर रंग बरसाया. वहीं दूर-दराज से आए श्रद्धालु भी भगवान के साथ रंग में सराबोर नजर आए.

मथुरा में भक्तों ने खेली आखिरी होली.

इस अनूठी होली का आनंद लेने के लिए मंदिर परिसर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सेवायतों ने ठाकुर जी को कांच के विमान में विराजमान कराया. जिसके बाद पूरा वातावरण ठाकुर जी की जय-जयकार से गुंजायमान हो उठा.

होली के उल्लास में डूबे भक्त गाने और भजन की धुन पर जमकर थिरकते दिखाई दिए. बैंडबाजे और हाथी-घोड़ों के साथ ठाकुर जी की सवारी मंदिर से प्रारंभ होकर बड़े बगीचा पहुंची. जहां ठाकुर जी को कुछ क्षण विश्राम कराया गया. यहां भगवान की आरती के बाद एक बार फिर ठाकुर जी के साथ भक्तों ने होली खेली.

मथुरा: दक्षिण शैली के विशालतम श्री रंगनाथ मंदिर में चल रहे ब्रह्म उत्सव में भगवान गोदा रंगमन्नार ने भक्तों के साथ अनूठी होली खेली. जहां ठाकुर जी ने कांच के विमान पर सवार हो भक्तों पर रंग बरसाया. वहीं दूर-दराज से आए श्रद्धालु भी भगवान के साथ रंग में सराबोर नजर आए.

मथुरा में भक्तों ने खेली आखिरी होली.

इस अनूठी होली का आनंद लेने के लिए मंदिर परिसर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सेवायतों ने ठाकुर जी को कांच के विमान में विराजमान कराया. जिसके बाद पूरा वातावरण ठाकुर जी की जय-जयकार से गुंजायमान हो उठा.

होली के उल्लास में डूबे भक्त गाने और भजन की धुन पर जमकर थिरकते दिखाई दिए. बैंडबाजे और हाथी-घोड़ों के साथ ठाकुर जी की सवारी मंदिर से प्रारंभ होकर बड़े बगीचा पहुंची. जहां ठाकुर जी को कुछ क्षण विश्राम कराया गया. यहां भगवान की आरती के बाद एक बार फिर ठाकुर जी के साथ भक्तों ने होली खेली.

Intro:उत्तर भारत के रंगनाथ मंदिर में खेली अनोखी होली कांच के विमान पर आरुढ़ हो ठाकुर जी ने भक्तों पर बरसाया कृपा रूपी रंग। दक्षिणायन्त शैली के विशालतम श्री रंगनाथ मंदिर में चल रहे ब्रह्मा उत्सव के अंतर्गत भगवान गोदा रंगमन्नार ने भक्तों के साथ अनूठी होली खेली। दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने भगवान के साथ होली खेल अपने आप को धन्य समझा।


Body:इस अनूठी होली का आनंद लेने को मंदिर परिसर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा ।वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य सेवायतों द्वारा ठाकुर जी के श्री विग्रहो को कांच के विमान में विराजमान कराया तो समूचा वातावरण भक्ति में होकर ठाकुर जी की जय जयकार से गुजायमान हो उठा ।मंदिर से बाहर पधारे जन-जन के आराध्य अपने भक्तों संग होली का जमकर आनंद लिया ।भगवान के साथ दिव्य होली खेलने को भक्तों में उत्सुकता देखते ही बन रही थी। हर कोई भगवान के रंग में सराबोर होने को लालायित नजर आया।


Conclusion:कांच के विमान में सवार मंदिर के सेवायतो ने जब पिचकारी से टिशू के रंगों की बौछार की तो भक्तगण धन्य उठे। तो होली के उल्लास में डूबे भक्त गण भजनों की धुन पर जमकर धड़कते दिखाई दिए बैंड बाजों और हाथी घोड़ा के बीच प्रारंभ हुई ठाकुर जी की सवारी मंदिर के प्रारंभ होकर बड़े बगीचा पहुंची। जहां ठाकुर जी को कुछ क्षण विश्राम कराया गया यहां भगवान की आरती के बाद एक बार फिर ठाकुर जी ने भक्तों संग होली खेल कर उन्हें कृतार्थ किया। तो भक्तों ने भी ठाकुर जी संग होली खेल कर स्वयं को धन्य किया।
बाइट -स्वामी रघुराज महाराज सेवा सेवायत रंगनाथ मंदिर
स्ट्रिंगर मथुरा
राहुल खरे
mb-9897000608
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.