मथुरा: हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित अशोका हाइट्स कॉलोनी में रहने वाले लोग इन दिनों बिल्डर द्वारा दिए गए धोखे के चलते परेशान हैं. बिल्डर द्वारा बनाए गए मकानों ने कुछ समय बाद ही अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया. कॉलोनी में लगाया सीमेंट व प्लास्टर गिर रहा है.
अशोका हाइट्स में रहने वाले लोगों द्वारा कई बार बिल्डर को इसकी सूचना दी गई, लेकिन बिल्डर के ऊपर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा. इससे परेशान होकर अशोका हाइट के रहने वाले लोग एकत्रित होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी से बिल्डर के द्वारा लोगों के साथ की गई इस धोखाधड़ी की शिकायत की गई.
इसे भी पढ़ें - गाजियाबाद: DLF कॉलोनी के फ्लैट में लगी आग, महिला और बच्ची घायल
कॉलोनी वासियों का कहना है कि बिल्डर लगातार उनको धोखा दे रहे हैं. बिल्डिंग में लिफ्ट नहीं है, विद्युत के तार अस्त-व्यस्त हालात में देखे जा सकते हैं, न ही पानी की बेहतर सुविधा है और न ही सुरक्षा. जबकि बिल्डर द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर और मकानों के लोगों से एकमुश्त ले ली गई थी. उसके बावजूद बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.