मथुरा: वृंदावन के पास स्थित धोरेरा गांव के लोगों ने बिजली और पानी की समस्या को लेकर सोमवार को मथुरा-वृंदावन मार्ग जाम कर दिया. करीब आधे घंटे तक ग्रामीणों ने खाली बर्तन रखकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया.
पानी की किल्लत को लेकर लगाया जाम:
- मथुरा-वृंदावन मार्ग स्थित धोरेरा गांव के लोग काफी दिनों से पानी और बिजली की किल्लत से जूझ रहे हैं.
- इसके चलते आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को मथुरा-वृंदावन को जाम कर करीब आधे घंटे तक प्रदर्शन किया.
- ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही जनप्रतिनिधियों पर उपेक्षा का आरोप भी लगाया.
- रास्ता अवरुद्ध होने की वजह से मथुरा-वृंदावन मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.
- सूचना पाकर पुलिस बल के साथ पहुंचे थाना प्रभारी संजीव दुबे ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया.
- इस दौरान ग्रामीणों से इंस्पेक्टर की नोकझोंक भी हुई, काफी हंगामे के बाद भी जब ग्रामीण नहीं माने तो पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए जाम खुलवाया.
- ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने मौके से कई लोगों को हिरासत में भी लिया है.