मथुरा: भगवान श्रीकृष्ण के 5,246वें जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु मथुरा पहुंचे हैं. उत्सव के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. आज मध्य रात्रि 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को यादगार और भव्यता से मनाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर दो बजे मथुरा पहुंच रहे हैं. यहां सीएम योगी शहर के महाविद्या मैदान में चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे.
प्रदर्शनी में 104 चित्रकार लेंगे हिस्सा
दरअसल, महाविद्या मैदान में उत्तर प्रदेश ललित कला अकादमी द्वारा शहर में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम और चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया है, जिसमें प्रदेश के 15 जिले से 104 चित्रकार मथुरा पहुंचे और अपनी चित्रकारी के तौर पर कृष्ण की लीलाओं का मंचन किया.
इसे भी पढ़ें- मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर उमड़ा श्रद्धालुओं का तांता
केंद्र सरकार की योजनाओं की लगी प्रदर्शनी
केंद्र सरकार की गरीब कल्याणकारी योजना जो जमीनी स्तर पर चल रही है. इन योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए भी प्रदर्शनी रामलीला मैदान में लगाई गई है. सिंचाई योजना, कृषि दुर्घटना बीमा, सौभाग्य योजना, 'एक जनपद-एक उत्पाद योजना', अटल पेंशन योजना, कन्या विद्याधन, कैलाश मानसरोवर यात्रा, ऋण मोचन, प्रधानमंत्री जन औषधि योजना, प्रधानमंत्री भाग्यलक्ष्मी योजना प्रदर्शनी लगाई गई. इसका उद्घाटन सीएम योगी करेंगे.
इसे भी पढ़ें- मथुरा: नटखट कान्हा की झलक पाने को दूर-दराज से मथुरा पहुंचे श्रद्धालु
सीएम योगी करेंगे उद्घाटन
ललित कला अकादमी के सहायक बताया कि उत्तर प्रदेश ललित कला अकादमी द्वारा तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. इसके बाद वो एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
हम चित्रकार अलग-अलग जिलों से आए हैं और भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं को उभारने की कोशिश कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश ललित कला अकादमी द्वारा तीन दिवसीय प्रदर्शनी रखी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे.
- बरखा, चित्रकार