मथुरा: जनपद का जिला कारागार 36 एकड़ में बना हुआ है. जिला कारागार में क्षमता से ज्यादा कैदी होने पर जेल प्रशासन के लिए जेल में कानून व्यवस्था बनाए रखना बड़ा ही मुश्किल हो जाता है. इसीलिए जेल प्रशासन ने शासन को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है.
जिला कारागार में क्षमता से अधिक कैदी बंद है. क्षमता से ज्यादा जेल में है कैदी जिला कारागार का निर्माण 1870 में कराया गया था. यहा जेल में क्षमता से ज्यादा कैदी होने पर जेल प्रशासन के लिए कानून व्यवस्था बनाए रखना बड़ा मुश्किल हो रहा है. वहीं वर्तमान में जिला कारागार में 1586 कैदी हैं. जबकि जिला कारागार में कैदियों की रखने की क्षमता 554 की है. इस मामले पर जेल प्रशासन ने शासन को पत्र लिखकर जानकारी दी है. क्योंकि कई बार जेल के अंदर कैदी आपस में मारपीट और चाकूबाजी की घटना कर चुके हैं. इसे भी पढ़ें-मथुराः चाचा पर जायदाद हड़पने और जान से मारने की धमकी का आरोपवर्तमान में जिला कारागार में क्षमता से ज्यादा कैदी हैं. जिला कारागार में 554 कैदी रखने की व्यवस्था बनाई गई है, लेकिन वर्तमान में विभिन्न धाराओं में बंद 1586 कैदी बंद है. विदेशी कैदी भी इसी जेल में बंद है. क्षमता से ज्यादा कैदी होने पर शासन को पत्र लिखकर जानकारी दी है.
-शैलेंद्र मैत्रय, जेल अधीक्षक