मथुरा: कुरान शरीफ से 26 आयतों को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने वाले उत्तर प्रदेश सिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ मुस्लिम समाज में काफी आक्रोश है. जिसको लेकर देशभर में मुस्लिम समाज के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और वसीम रिजवी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. मथुरा में भी मुस्लिम समाज के लोगों ने वसीम रिजवी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. साथ ही प्रदर्शनारियों ने वसीम रिजवी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जिला प्रशासन को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा.
इसे भी पढ़ें- धार्मिक ग्रंथों पर टीका टिप्पणी नहीं कर सकते: एडवोकेट खुर्शीदुर्रहमान शेरवानी
रिजवी की मांग का मुस्लिम समाज ने किया विरोध
मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि उत्तर प्रदेश सेंट्रल सिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी ने कुरान की आयतों को लेकर उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की गई है. वसीम रिजवी के इस कदम से पूरी दुनिया के मुस्लिम समाज में आक्रोश है. पूरा मुस्लिम समाज इसका पुरजोर विरोध करता है. अब सरकार के माध्यम से वसीम रिजवी के खिलाफ तत्काल प्रभाव से धार्मिक भावनाएं भड़काने का मुकदमा पंजीकृत कराए जाने का निवेदन करता है. इसके लिए मुस्लिम समाज लगातार विरोध करता रहेगा.
वसीम रिजवी के खिलाफ आक्रोश
सुप्रीम कोर्ट में कुरान से 26 आयतों को हटाने की जनहित याचिका दाखिल करने वाले वसीम रिजवी के खिलाफ देशभर में मुस्लिम समुदाय में आक्रोश है. मुस्लिम समुदाय वसीम रिजवी के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा वसीम रिजवी पर कानूनी कार्रवाई करने की जा रही है. वहीं मथुरा जिले में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने वसीम रिजवी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर वसीम रिजवी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.