ETV Bharat / state

अनियंत्रित ट्रैक्टर ने दो किशोरों को रौंदा, एक की मौत - Teenager dies after being crushed by tractor

मथुरा में एक ट्रैक्टर ने दो किशोरों को रौंद दिया. इस हादसे में एक किशोर की मौत हो गई. जबकि, दूसरा किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 1:52 AM IST

मथुरा: जिले के छाता थाना क्षेत्र में दिल्ली गेट सराय शाही के नजदीक सामान लेने के लिए खड़े एक दो किशोरों को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया. इस हादसे में एक किशोर की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि ड्राइवर ट्रैक्टर को मोड़ रहा था, इस दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और दोनों किशोर उसकी चपेट में आ गए. हादसे के बाद आरोपी चालक मौके पर ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया. पीड़ित परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.


बताया जा रहा है कि बुधवार को छाता थाना क्षेत्र के नगला भीम नगर के रहने वाले 13 वर्षीय रवि और 14 वर्षीय गुलशन दिल्ली गेट सराय शाही के नजदीक एक दुकान से सामान खरीद रहे थे. इसी दौरान एक ट्रैक्टर तेज रफ्तार में आया और मुड़ते पर समय उसने दोनों किशोरों को रौंद दिया. हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. जिसे देखकर चालक मौके पर ही ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया. वहीं स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाका पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों किशोरों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने 14 वर्षीय गुलशन को मृत घोषित कर दिया.

नहीं थम रहे सड़क हादसे

जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. वाहन चालकों की लापरवाही उनके साथ ही दूसरों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, तो वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: कोर्ट ने PFI के चार सदस्यों को एक मामले में किया दोष मुक्त

मथुरा: जिले के छाता थाना क्षेत्र में दिल्ली गेट सराय शाही के नजदीक सामान लेने के लिए खड़े एक दो किशोरों को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया. इस हादसे में एक किशोर की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि ड्राइवर ट्रैक्टर को मोड़ रहा था, इस दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और दोनों किशोर उसकी चपेट में आ गए. हादसे के बाद आरोपी चालक मौके पर ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया. पीड़ित परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.


बताया जा रहा है कि बुधवार को छाता थाना क्षेत्र के नगला भीम नगर के रहने वाले 13 वर्षीय रवि और 14 वर्षीय गुलशन दिल्ली गेट सराय शाही के नजदीक एक दुकान से सामान खरीद रहे थे. इसी दौरान एक ट्रैक्टर तेज रफ्तार में आया और मुड़ते पर समय उसने दोनों किशोरों को रौंद दिया. हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. जिसे देखकर चालक मौके पर ही ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया. वहीं स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाका पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों किशोरों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने 14 वर्षीय गुलशन को मृत घोषित कर दिया.

नहीं थम रहे सड़क हादसे

जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. वाहन चालकों की लापरवाही उनके साथ ही दूसरों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, तो वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: कोर्ट ने PFI के चार सदस्यों को एक मामले में किया दोष मुक्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.