मथुरा: 25 वर्षीय रामवीर सात साल पहले आठ जाट बटालियन में भर्ती हुए थे और उनकी ट्रेनिंग बरेली में हुई थी. उसके बाद रामवीर की पोस्टिंग कश्मीर के शोपियां इलाके में हुई. कल देर रात आतंकवादियों से लोहा लेते समय रामवीर शहीद हो गए. शहीद होने की सूचना सेना के अधिकारियों ने शहीद के परिवार वालों को दी, सूचना पाते ही परिवार में कोहराम मच गया.
शोपियां में एक और जवान शहीद-
- वीरता का साहस दिखाते हुए आखिरी दम तक आंतकियों से रामवीर मुकाबला करते रहे.
- शहीद जवान रामवीर के पिता किशोर सिंह एक किसान हैं.
- शहीद रामवीर की शादी 7 साल पहले हुई थी.
- रामवीर की शहादत से गांव हुलवाना पिपरवाला में मातम पसर गया है.
- शहीद रामवीर के परिवार को सांत्वना देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है.
- शहीद का पार्थिव शरीर शनिवार को पैतृक गांव कोसीकलां के हुलवाना पहुंचेगा.
शहीद के परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद-
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने जवान की शहादत को शत-शत नमन करते हुए शहीद के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.
- मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की.
- उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को मृतक आश्रित के तौर पर सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की है.
- मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद की स्मृति में उनके गृह जनपद में एक सड़क का नामकरण किया जाएगा.
- सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के इस वीर सपूत का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.
- मुख्यमंत्री ने कहा पूरा देश-प्रदेश भारत माता के वीर सपूत के परिजनों के साथ खड़ा है.
पहले सरकार को घर में छुपे दुश्मनों को हटाना चाहिए, आखिर कब तक ऐसे ही जवान शहीद होते रहेंगे.
महेश, परिजन