ETV Bharat / state

मथुरा: दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, एक व्यक्ति की मौत - राया थाना क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मामला राया थाना क्षेत्र का है.

bloody clash between two sides in mathura
मथुरा में दो पक्षों में खूनी संघर्ष.
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 6:38 PM IST

मथुरा: राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत नंदा गढ़ी गांव में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को गोली मार दी गई. इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय घायल व्यक्ति की मौत हो गई.

दो पक्षों में खूनी संघर्ष.

नंदा गढ़ी गांव में मंगलवार की सुबह रामबाबू के पुत्र और परशुराम के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इस दौरान गांव के संभ्रांत लोगों द्वारा रामबाबू और परशुराम को समझा-बुझाकर मामला शांत कर दिया गया था. रात में परशुराम ने अपने साथियों के साथ रामबाबू और उसके परिजनों के घर पर हथियारों के साथ धावा बोल दिया. जब घर पर कोई नहीं मिला तो परशुराम अपने साथियों के साथ खेतों पर पहुंच गया, जहां रामबाबू को देखते ही परशुराम ने गोली दाग दी और अपने साथियों के साथ फरार हो गया.

ये भी पढ़ें: मथुरा: मेमोरी गर्ल के नाम से मशहूर हैं प्रेरणा, दर्ज हैं कई रिकॉर्ड

घटना की जानकारी देते हुए एसपी देहात श्रीश चंद ने बताया कि कल रात में लगभग 9 बजे थाना राया क्षेत्र के अंतर्गत नंदा गढ़ी गांव में एक ही वर्ग के दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. विवाद के फलस्वरूप एक पक्ष के परशुराम द्वारा दूसरे पक्ष के रामबाबू के ऊपर फायरिंग कर दी गई, जिसके फलस्वरूप अस्पताल ले जाते समय रामबाबू की मौत हो गई.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तहरीर प्राप्त कर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. शीघ्र ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.

-श्रीश चंद, एसपी देहात

मथुरा: राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत नंदा गढ़ी गांव में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को गोली मार दी गई. इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय घायल व्यक्ति की मौत हो गई.

दो पक्षों में खूनी संघर्ष.

नंदा गढ़ी गांव में मंगलवार की सुबह रामबाबू के पुत्र और परशुराम के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इस दौरान गांव के संभ्रांत लोगों द्वारा रामबाबू और परशुराम को समझा-बुझाकर मामला शांत कर दिया गया था. रात में परशुराम ने अपने साथियों के साथ रामबाबू और उसके परिजनों के घर पर हथियारों के साथ धावा बोल दिया. जब घर पर कोई नहीं मिला तो परशुराम अपने साथियों के साथ खेतों पर पहुंच गया, जहां रामबाबू को देखते ही परशुराम ने गोली दाग दी और अपने साथियों के साथ फरार हो गया.

ये भी पढ़ें: मथुरा: मेमोरी गर्ल के नाम से मशहूर हैं प्रेरणा, दर्ज हैं कई रिकॉर्ड

घटना की जानकारी देते हुए एसपी देहात श्रीश चंद ने बताया कि कल रात में लगभग 9 बजे थाना राया क्षेत्र के अंतर्गत नंदा गढ़ी गांव में एक ही वर्ग के दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. विवाद के फलस्वरूप एक पक्ष के परशुराम द्वारा दूसरे पक्ष के रामबाबू के ऊपर फायरिंग कर दी गई, जिसके फलस्वरूप अस्पताल ले जाते समय रामबाबू की मौत हो गई.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तहरीर प्राप्त कर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. शीघ्र ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.

-श्रीश चंद, एसपी देहात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.