मथुरा: मांट थाना क्षेत्र स्थित डगाली गांव के पास सड़क हादसे में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई. वहीं बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
मथुरा के मांट थाना क्षेत्र निवासी छगनलाल (35 वर्षीय) अपने पुत्र अभिषेक (12 वर्षीय) के साथ मोटरसाइकिल से बाजार से वापस घर आ रहे थे. इसी दौरान रास्ते में अचानक से आवारा गोवंश बीच सड़क पर आ गया. जिसके चलते तेज रफ्तार में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गाय से टकरा गई. जोरदरा टक्कर लगने से बाप-बेटे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा डगाली गांव के पास की है. घटना के बाद आसपास के लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायल बाप-बेटे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान छगनलाल की मौत हो गई. वहीं अभिषेक का इलाज चल रहा है.
मृतक के परिजन हरपाल सिंह ने बताया कि दोनों बाप-बेटे छगनलाल और अभिषेक बाजार से सामान लेकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर लौट रहे थे. इस दौरान एक आवारा गोवंश बीच सड़क पर दौड़ता हुआ आ गया. जिसके चलते गोवंश से छगनलाल की मोटरसाइकिल टकरा गई. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया. उपचार के दौरान छगनलाल की मौत हो गई.