मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है. मामला छटीकरा गांव का है जहां बाइक सवार तीन लोग, किसी काम से बाजार जा रहे थे. उसी दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात कार ने बाइक में टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बाइक सवार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
इस दुर्घटना में 20 वर्षीय शिवा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 12 वर्षीय बिन्नू व 18 वर्षीय कान्हा गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया.