मथुरा: जिले के राया थाना क्षेत्र के वसु गांव के नजदीक एक तेज रफ्तार कार ने एक अधेड़ को रौंद दिया. अधेड़ को अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चालक को हिरासत में लेकर कार को कब्जे में ले लिया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कार ने अधेड़ को रौंदा
जिले के राया थाना क्षेत्र के गांव वसु के रहने वाले 50 वर्षीय बालकिशन रोजाना की तरह अपने घर के बाहर खड़े होकर दूध लेने के लिए दूध वाले का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार में आ रही कार ने अनियंत्रित होते हुए बालकिशन को रौंद दिया .घटना को देखते ही आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और भीड़ ने कार चालक को पकड़ लिया.
इलाका पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में ही बाल किशन ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार चालक को हिरासत में ले लिया है.