मथुरा: जिले के बरसाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आजनोख गांव के नजदीक बाइक सवार दो लोगों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसके चलते घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई, तो वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को अंजाम देकर अज्ञात वाहन चालक अपने वाहन को लेकर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिा है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत खायरा गांव का रहने वाला लक्ष्मी नारायण और लाला बाइक पर सवार होकर बरसाना के बाजार से सामान लेकर वापस अपने घर के लिए आ रहे थे. जैसे ही दोनों आजनोख गांव के नजदीक पहुंचे तो किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, तो वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा इलाका पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
इसे भी पढ़ें-38 कैदी मिले कोरोना संक्रमित
नहीं थम रहे सड़क हादसे
जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. रोजाना हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गवा रहे हैं तो वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं.