आगरा: जिले में गुरुवार को छात्राओं को आत्मरक्षा के उपाय बताए गए. माता भगवती देवी राजकीय महिला महाविद्यालय, आंवलखेड़ा द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्राओं को महिला संबंधी अपराधों से बचने के तरीके बताए गए. साथ ही उन्हें आत्मरक्षा के टिप्स भी दिए गए.
दो सत्रों में हुआ आयोजन
प्रथम सत्र में स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर और क्रीड़ा मैदान की सफाई कर श्रम तथा स्वच्छता का संदेश दिया. द्वितीय सत्र में बौद्धिक सत्र की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के साथ की गई. इसमें शारीरिक शिक्षा विभाग की प्रो. रेणु दास ने स्वयंसेवकों को आत्मरक्षा के उपाय सिखाए. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक व्यायाम और योग सिखाकर अभ्यास कराया गया. बौद्धिक सत्र में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. मनोरमा यादव, डॉ. सुरेंद्र कुमार पटेल, जितेन्द्र मोहन शर्मा, संजय शर्मा और रफीक आदि उपस्थित रहे.