मथुरा: जनपद में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जनपद के गोकुल में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया. प्रशासन ने गोकुल क्षेत्र को सील कर दिया. इसके साथ ही संक्रमित मरीज के परिजन को क्वारंटीन कर दिया गया.
एक और कोरोना पॉजिटिव
जानकारी देते हुए उप जिला अधिकारी जग प्रवेश ने बताया कि गोकुल क्षेत्र के रहने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग काफी समय से बीमार चल रहे थे. रविवार को उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट आई है, इसके साथ ही आशा की टीम को सर्वे करने के लिए भी लगा दिया गया. वहीं संक्रमित मरीज के परिजनों को भी प्रशासन की ओर से एंबुलेंस के माध्यम से क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया हैं. वहीं प्रशासन लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए व्यवस्था करने में जुटा है.