मथुरा : फरह थाना क्षेत्र अंतर्गत रैपुरा जाट के रहने वाले पांच युवक गोवर्धन में परिक्रमा लगाने के लिए गए थे. जैसे ही वह परिक्रमा लगाने के बाद वापस घर के ले जा रहे थे. तो राधा कुंड में पैर हाथ धोने के लिए रुक गए .पैर हाथ धोते वक्त एक युवक का पैर फिसल गया और वह कुंड में डूबने लगा.जिसे बचाने के लिए दूसरा युवक भी कुंड में उतर गया, और वह दोनों ही डूबने लगे. जिनमें अन्य तीन साथियों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया ,लेकिन एक युवक की मौत हो गई तो दूसरा घायल हो गया.
क्या है पूरा मामला-
- जिले के फरह थाना क्षेत्र अंतर्गत रैपुरा जाट का है.
- पांच युवक गोवर्धन में परिक्रमा लगाने के लिए गए थे
- राधा कुंड में पैर हाथ धोने के लिए रुक गये.
- पैर हाथ धोते वक्त एक युवक का पैर फिसल गया कुंड में डूबने लगा .
- उसे बचाने के लिए दूसरा युवक भी कुंड में उतर गया
- साथियों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया .
- एक युवक की मौत हो गई.