मथुरा: जनपद मथुरा के महावन क्षेत्र के गांव हयातपुर की रहने वाली एक 80 वर्षीय महिला अपने आप को जिंदा साबित करने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है. दरअसल 80 वर्षीय कस्तूरी देवी को सामाजिक पेंशन योजना के तहत वृद्धा पेंशन मिल रही थी. लेकिन, वर्ष 2020-2021 में पेंशन आना से बंद हो गई. जब कस्तूरी देवी ने पूरे मामले की जानकारी की तो पता चला कि समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट पर उन्हें मृत दर्शा दिया गया है. इसके बाद खुद को जिंदा साबित करने के लिए कस्तूरी देवी आला-अधिकारियों के चक्कर काट रही हैं.
मथुरा महावन क्षेत्र के गांव हयातपुर की रहने वाली 80 वर्षीय कस्तूरी देवी अपने आप को जिंदा साबित करने के लिए भटक रही हैं. 80 वर्षीय कस्तूरी देवी पत्नी स्वर्गीय राम चरण ने सामाजिक पेंशन योजना के तहत वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन किया था और वह लाभ भी ले रही थीं. लेकिन, अचानक से वर्ष 2020-2021 में उनकी पेंशन आनी बंद हो गई. जब वृद्धा कस्तूरी ने बैंक से संपर्क किया तो वहां से कोई जवाब नहीं मिला.
यह भी पढ़ें- एम्बुलेंस से मतदान करने पहुंचे मरीज, हाथों में लगी थी ग्लूकोज की बोतल
विभागीय गलती के चलते एक वृद्धा आपने आप को जीवित साबित करने के लिए परेशान है. विभाग की गलती के चलते जीवित वृद्ध महिला को मृत घोषित कर दिया गया है. वही, इस संबंध में जानकारी करने पर समाज कल्याण विभाग और जिला पंचायत राज विभाग द्वारा जांच कर कार्रवाई की बात कही गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप