मथुरा: राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव तिरवाया में शनिवार को घर में अकेले सो रही वृद्ध महिला की किसी ने हत्या कर दी. मृतक महिला का पूरा परिवार आगरा एक शादी में गया था. घटना की जानकारी तब हुई, जब पूरा परिवार सुबह वापस लौटा. परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. परिजनों के अनुसार, किसी ने महिला की हत्या कर दी गई है. महिला के शरीर पर काफी चोटों के निशान हैं. फिलहाल, पुलिस छानबीन में जुटी है.
परिजनों ने बताया कि पूरा परिवार शनिवार रात आगरा एक शादी में शामिल होने के लिए गया था. घर पर केवल उनकी मां थी. जब वे शादी से सुबह लौट कर आए तो घर का दरवाजा खटखटाया. लेकिन, घर के अंदर से कोई आवाज नहीं आई. काफी देर हो जाने पर जब दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोस के घर से जाकर घर में गए. देखा कि उनकी मां मृत अवस्था में पड़ी हुई थी. आशंका है कि उनकी मां की हत्या की गई है. शरीर पर चोट के निशान हैं.
यह भी पढ़ें: चेकिंग के दौरान पुलिस पर पथराव, कई वाहनों में तोड़फोड़