मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र अंतर्गत घर जा रही 60 वर्षीय महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई. इस हादसे में बुजुर्ग महिला का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इसे भी पढ़ें:- सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, एक की हालत गंभीर
- हसनपुर की रहने वाली पूरन देवी बेटे चेतराम के साथ अपने बड़े भाई की तेरहवीं में शामिल होने छटीकरा गांव आई हुई थी.
- वह तेरहवीं में शामिल होकर बाइक से बेटे के साथ घर जा रही थी.
- इसी दौरान शेरगढ़ तिराहे पर एक तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक में टक्कर मार दी.
- इससे घटनास्थल पर ही पूरन देवी की दर्दनाक मौत हो गई.
- हादसे में 26 वर्षीय युवक चेतराम गंभीर रूप से घायल हो गया.