मथुरा: जिले के सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत टेंटीगांव में स्थित भारतीय स्टेट बैंक में रुपए निकालने आए वृद्ध की हृदय गति रुकने से मौत हो गई. बैंक कर्मियों द्वारा वृद्ध के शव को बाहर रखने पर लोगों ने हंगामा करते हुए बैंक कर्मियों को हटाने की मांग की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार को समझा-बुझाकर किसी तरह मामला शांत कराया. इस दौरान पैसे निकालने आए वृद्ध की मौत की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
- मामला जिले के सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले टेंटीगांव में स्थित भारतीय स्टेट बैंक का है.
- यहां वृद्ध गिरिराज प्रसाद वार्ष्णेय पैसे निकालने के लिए कई घंटों लाइन में खड़े थे.
- इसके चलते वृद्ध की हृदय गति रुकने के कारण मौत हो गई.
- वृद्ध की मौत के बाद बैंक कर्मियों द्वारा वृद्ध के शव को उठाकर बाहर रखवा दिया.
- इससे गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया और बैंक कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे.
- हंगामा देख सुरीर पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और ग्रामीणों को किसी तरह समझाया.
इसे भी पढ़ें- मथुरा: पथ विक्रेताओं के साथ बदसलूकी पर महापौर ने जताई नाराजगी
इसी दौरान क्षेत्र के विधायक पंडित श्याम सुंदर शर्मा भी बैंक परिसर में पहुंच गए और बैंक कर्मियों की लापरवाही की शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात कही. इस दौरान विधायक ने मृतक के परिवार को ढांढस बनाते हुए किसी तरह शांत कराया.