मथुरा: प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी क्रम में आज मथुरा शहर के मुख्य बाजार होली गेट के चौराहे पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया है.
जानिए पूरा मामला
- मामला मथुरा शहर के मुख्य बाजार होली गेट का है.
- चौराहे पर सैकड़ों एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी को लेकर जमकर हंगामा किया.
- कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार का पुतला फूंकने का प्रयास किया गया.
- हालांकि पुलिस प्रशासन ने कार्यकर्ताओं को रोक लिया और उनसे पुतला छीनने का प्रयास करने लगी.
- पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की के साथ झड़प भी हुई.
- प्रशासन ने उन्हें खदेड़ कर एक जगह बैठा दिया गया.