मथुराः शहर का चर्चित नियति अस्पताल एक बार फिर विवादों में है. नियति अस्पताल के कर्मचारियों ने अस्पताल प्रशासन पर वेतन न देने का आरोप लगाया है. कर्मचारियों का कहना है कि पिछले 7 महीने का वेतन कर्मचारियों को नहीं दिया गया है.
डीएम से न्याय की गुहार
आरोप है कि जब कर्मचारी वेतन के संबंध में अस्पताल प्रशासन से बात करते हैं तो उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है. अब अस्पताल में कार्यरत सभी कर्मचारी हड़ताल पर जाने का मन बना चुके हैं. मंगलवार को भारी संख्या में कर्मचारी जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे और डीएम से न्याय की गुहार लगाई.
कोरोना काल में भी की ड्यूटी
जनपद मथुरा में नियति अस्पताल जब से शुरू हुआ है तभी से विवादों में रहा है. यहां मरीजों के परिजनों के साथ मारपीट बड़े-बड़े बिल थमा देने के मामले में अक्सर आते रहते हैं. नियति अस्पताल एक बार फिर विवादों में है. यहां कार्यरत कर्मचारियों का कहना है कि लॉकडाउन के समय से ही कर्मचारी पूरी ईमानदारी के साथ नियमानुसार बिना अपनी जान की परवाह किए काम करते चले आए हैं, लेकिन सात माह का वेतन कर्मचारियों को नहीं दिया गया है.