मथुराः जिले में स्थित नयति अस्पताल एक बार फिर चर्चा में है. यहां के कर्मचारी व डॉक्टर शनिवार को जिलाधिकारी के पास पहुंचे. यहां अस्पताल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए, उनसे न्याय की गुहार लगाई. अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों का आरोप है कि कई माह से वेतन नहीं मिला है. डॉक्टर व कर्मचारियों ने बताया कि वह वेतन के लिए अस्पताल प्रशासन का काफी समय से विरोध कर रहे हैं. विरोध को देखकर अस्पताल प्रशासन ने कई कर्मचारी और डॉक्टरों को नौकरी से निकालने के लिए नोटिस जारी कर दिया है.
5 माह से वेतन का इंतजार
डॉक्टरों व कर्मचारियों ने बताया कि पिछले 5 माह से नयति अस्पताल के कर्मचारियों व डॉक्टरों का वेतन नहीं मिला है. अस्पताल प्रशासन से कई बार गुहार की गई लेकिन हर बार अस्पताल प्रशासन ने केवल आश्वासन देकर ही काम चला लिया. कर्मचारी और डॉक्टर नाराज होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे तो अस्पताल प्रशासन ने नौकरी से निकाले जाने का नोटिस जारी कर दिया. इसी के चलते भारी संख्या में कर्मचारी और डॉक्टर जिलाधिकारी मथुरा से शनिवार को न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंचे.
लॉकडाउन में किया काम
कर्मचारियों ने बताया कि लॉकडाउन में भी हमने पूरी ईमानदारी के साथ, अपनी जान की परवाह किए बगैर अस्पताल में काम किया. लॉकडाउन के समय से ही हमारा वेतन नहीं दिया जा रहा है. काफी दूर-दूर से हम लोग आकर किराए पर रहते हैं. कई-कई महीनों का वेतन न मिलने के कारण घर चलाना और बच्चे पालना मुश्किल हो रहा है.