मथुराः कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत नंदगांव रोड गांव जाव के पास आश्रम में पिछले 20 वर्षों से रह रहे साधु हरिदास की का रक्त-रंजित शव मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने साधु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह साधु को खाना देने के लिए उनका शिष्य आश्रम पहुंचा तो काफी देर तक आश्रम का दरवाजा नहीं खुला. कड़ी मशक्कत के बाद जब किसी तरह से शिष्य आश्रम के अंदर पहुंचा तो उसने देखा कि साधु हरिदास के हाथ पैर बंधे हुए थे और रक्त रंजित हालत में उनका शव पड़ा हुआ था. फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोसी नंदगांव रोड पर जाव गांव के पहले मेन रोड पर ही एक आश्रम है, जहां पर साधु हरिदास जी यहां अकेले रहते थे. मंगलवार सुबह उन्हें खाना देने के लिए कोई शिष्य आया. जब मुख्य द्वार आश्रम का नहीं खुल रहा था, उसने अंदर आकर देखा तो हरिदास मृत पड़े हुए थे.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई. तत्काल सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. फॉरेंसिक टीम भी मौके पर है. अभी तक कारणों का पता नहीं चला है. अभी अज्ञात में मामला है, उद्देश्य के बारे में भी जानकारी की जा रही है. जल्द ही घटना का सफल अनावरण कर जो भी लोग इस घटना में शामिल हैं उनको गिरफ्तार किया जाएगा.
पढ़ेंः शादीशुदा महिला से बेटे का रिश्ता पिता को नागवार गुजरा, गला रेतकर उतार दिया मौत के घाट