मथुरा : लोगों को अनोखा संदेश देने के लिए राजस्थान के चुरू जिले के रहने वाले मुरलीधर, शहीदे आजम भगत सिंह की स्मृति में पूरे भारत भ्रमण के लिए अपनी अनोखी साइकिल से निकले हैं. मुरलीधर का कहना है कि वो साइकिल से भारत भ्रमण कर लोगों को यह संदेश देना चाहता हैं कि लोग शहीदों का सम्मान करें. सैनिकों का सम्मान करें, किसानों का सम्मान करें. साथ ही अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाएं और बेजुबान पशु-पक्षियों का सहारा बनकर उनका ध्यान रखें.
देश भक्ति के कायल हुए लोग
राजस्थान के जिला चुरु के निवासी मुरलीधर की देशभक्ति देखने लायक है. तिरंगा लेकर साइकिल से ही मुरलीधर भारत भ्रमण पर निकल पड़े हैं. साइकिल पर बंधा हुआ तिरंगा और साइकिल की डिजाइन कुछ इस तरीके से है कि वो आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. देशभक्त तो आपने बहुत देखे होंगे लेकिन ऐसे लोग बहुत कम मिलते हैं, जो शहीदों के मान-सम्मान में तिरंगा लेकर भारत भ्रमण करते हैं.
मुरलीधर की साइकिल सवारी मथुरा एनएच-2 से होते हुए आगरा की तरफ निकली. मुरलीधर ने बताया कि वह राजस्थान के जिला चुरु के निवासी हैं. वो शहीद भगत सिंह की स्मृति में साइकिल से ही भारत भ्रमण पर निकले हैं. जो कि भारत का हर स्टेट साइकिल से ही वो कवर करना चाहते हैं. साथ ही सभी के लिए संदेश दिया कि सभी शहीदों का सम्मान करें एवं ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं.
जानकारी देते हुए मुरलीधर ने बताया कि वो राजस्थान के चुरू जिले के रहने वाले हैं. वो शहीद ए आजम भगत सिंह की स्मृति में पूरे भारत का भ्रमण कर रहे हैं. वो चाहते हैं कि सभी लोग शहीदों का सम्मान करें, सैनिकों का सम्मान करें, किसानों का सम्मान करें और अधिक से अधिक लोग पेड़ पौधे लगाएं और जीव-जंतुओं पर लोग दया करें प्रेम भाव रखें.