मथुरा: वृंदावन के साध्वी ऋतंभरा के वात्सल्य ग्राम में नेत्र शिविर कार्यक्रम के समापन में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पांच सालों तक कुछ नहीं किया. इसलिए दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ा है. उन्होंने कहा कि अगर इस बार बीजेपी की सरकार दिल्ली में बनेगी तो महज तीन साल में लोगों को प्रदूषण सहित अन्य समस्याओं से मुक्ति मिलेगी. इसके अलावा उन्होंने विश्वास जताया है कि राम मंदिर पर फैसला उन्हीं के पक्ष में आएगा.
अयोध्या में बनेगा भव्य राम मंदिर
सांसद मनोज तिवारी ने अयोध्या विवाद को लेकर कहा कि देश का सबसे बड़ा फैसला आने वाला है, जिसका हम सब लोगों को बेसब्री से इंतजार है. उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनेगा क्योंकि जो साक्ष्य सुप्रीम कोर्ट के सामने रखे थे, उससे प्रमाणित होता है कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर था.
राम मंदिर पर फैसला जो भी आएगा वह होगा स्वीकार
मनोज तिवारी ने कहा मैं सुप्रीम कोर्ट के जज का धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने देश के सबसे बड़े फैसले कि प्रतिदिन सुनवाई की. उनका कहना है अब वह घड़ी आ चुकी है, जिसका लोगों को इंतजार था. उन्होंने कहा मुझे विश्वास है कि फैसला हमारे पक्ष में होगा और जो भी फैसला आएगा, वह सब लोगों को मान्य होगा.
महाराष्ट्र में होगी बीजेपी सरकार
मनोज तिवारी ने कहा महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. पांच नवंबर को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शपथ लेंगे. सरकार किसके साथ बनेगी यह आने वाला समय बताएगा.