मथुरा: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही है. धर्म की नगरी वृंदावन में बीजेपी सांसद हेमा मालिनी गांधी लुक में नजर आईं. सांसद हेमा मालिनी वृंदावन के गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और ध्वजारोहण करते हुए गांधी संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया.
हेमा मालिनी ने गांधी जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
- बीजेपी सांसद हेमा मालिनी दो दिन के दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा पहुंचीं हैं.
- गांधी जयंती के उपलक्ष्य में वृंदावन में गांधी संकल्प यात्रा शुरू की गई.
- सांसद ने जागरूक किया कि प्लास्टिक और पॉलिथीन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए.
- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छ भारत बनाने का सपना देखा था.
- यह काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत पहले शुरू किया था.
- लोगों ने इसमें पूरा सहयोग दिया और भारत को स्वच्छ भारत बनाने का सपना साकार होता दिखाई दे रहा है.
11 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब मथुरा आए थे तो उन्होंने प्लास्टिक पॉलिथीन पूरी तरह प्रतिबंध करने का आह्वान किया. लोगों से मैं आवाह्न करती हूं कि प्लास्टिक पॉलिथीन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए और लोग जागरूक हों.
-हेमा मालिनी, सांसद बीजेपी