मथुरा: सिने तारिका और स्थानीय सांसद हेमा मालिनी गुरुवार की देर शाम नगर के सप्त देवालयों में से एक प्राचीन गोविन्द देव मंदिर पहुंची, जहां उन्होंने ठाकुर जी के दर्शन कर देश में सुख शांति की कामना की. इस दौरान उन्होंने मंदिर को बनाने वाले कारीगरों की जमकर सराहना की. हेमा मालिनी ने कहा कि इस मंदिर के बारे में मैंने काफी सुना था और मैं देखना चाहती थी कि यह मंदिर कैसा है. इसीलिए मैं यहां दर्शन करने के लिए पहुंची हूं.
सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि गोविन्द देव मंदिर को देखने के लिए जनता को आना चाहिए. इतनी अच्छी नक्काशी है. इसको हम थोड़ा पॉपुलर करेंगे तो लोग भी आएंगे. वहीं जब हेमा मालिनी से पूछा गया कि मथुरा वृंदावन रोड पर असामाजिक तत्वों द्वारा हरे पेड़ काटे जा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि 'पेड़ लगाओ' बोल देने से कहीं भी पेड़ लगाने का नहीं है. पेड़ गाइडलाइन के अनुसार लगाने चाहिए. अगर सड़क का चौड़ीकरण करना है तो क्या करना पड़ेगा.
जब हेमा मालिनी से कहा गया कि असामाजिक तत्वों ने पेड़ों को काटा है और गाइडलाइन के अनुसार ही पेड़ लगे हुए थे. इस पर उन्होंने कहा कि पता कराते हैं कि पेड़ को किसने काटा है. मुझे तो पता है मथुरा में असामाजिक तत्व के लोग कहां-कहां पेड़ काट देते हैं.
हेमा मालिनी ने कहा कि मथुरा के लोगों को भी ध्यान रखना चाहिए कि यह ऐसी वैसी जगह नहीं है .यह कृष्ण जन्म स्थली है. इसको संभालना यहां के नागरिकों का भी फर्ज बनता है. केवल प्रशासन को कोसने से काम नहीं चलेगा. उनको खुद भी इसका ध्यान रखना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: मथुराः हेमा मालिनी ने रिफाइनरी में दिव्यांगजनों को वितरित किए सहायक उपकरण