ETV Bharat / state

मथुरा: मां ने दो नाबालिग बेटों को बेचा, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज - गोवर्धन थाना मथुरा की खबर

मथुरा के गोवर्धन थाना क्षेत्र में पिता की मौत के बाद 20 मार्च 2022 को आरोपी मां ने अपने दो नाबालिग बेटों को बेच दिया. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने शनिवार देर रात को आरोपी सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
जिला न्यायालय
author img

By

Published : Jul 17, 2022, 12:33 PM IST

मथुरा: गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक मां ने अपने दो नाबालिग बेटों को 60 हजार रुपये में बेच दिया. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने शनिवार देर रात आरोपी मां सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.

दरअसल, गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेपरा ब्राह्मणन के रहने वाले सुभाष नाथ की शादी आगरा के नगला बरका खैरागढ़ की रहने वाली किरण देवी के साथ हुई थी. दंपति के तीन बच्चे हैं. 20 जुलाई 2020 को सुभाष की संदिग्ध परिस्थितियों में ससुराल में मौत हो गई थी. सुभाष की हत्या का आरोप पत्नी किरण देवी सहित किरण के परिजनों पर लगा था, जिसका मुकदमा चल रहा है. दो नाबालिग बेटे किरण के पास रह रहे थे, जबकि एक बेटा अपने दादा-दादी के साथ गोवर्धन में रह रहा था.

आरोप है कि पिता सुभाष की मौत के बाद 20 मार्च 2022 को किरण ने अपने दोनों बेटों को हरियाणा के पानीपत के रहने वाले रामवीर नामक व्यक्ति को 60 हजार रुपये में बेच दिया. इस मामले में किरन के परिजन भी उसके साथ थे. इस संबंध में जब सुभाष के परिजनों ने थाने पर शिकायत की तो कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद सुभाष के परिजनों ने जिला न्यायालय की शरण ली. कोर्ट के आदेश पर थाना गोवर्धन में आरोपी मां सहित छह लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: बकरियों की नस्लों को सुधारने के लिए किया जा रहा शोध, किसानों को हो रहा लाभ

पूरे मामले में क्षेत्र अधिकारी गोवर्धन गौरव कुमार त्रिपाठी का कहना है कि मां द्वारा बच्चों को बेचने के संबंध में न्यायालय के आदेश पर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मथुरा: गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक मां ने अपने दो नाबालिग बेटों को 60 हजार रुपये में बेच दिया. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने शनिवार देर रात आरोपी मां सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.

दरअसल, गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेपरा ब्राह्मणन के रहने वाले सुभाष नाथ की शादी आगरा के नगला बरका खैरागढ़ की रहने वाली किरण देवी के साथ हुई थी. दंपति के तीन बच्चे हैं. 20 जुलाई 2020 को सुभाष की संदिग्ध परिस्थितियों में ससुराल में मौत हो गई थी. सुभाष की हत्या का आरोप पत्नी किरण देवी सहित किरण के परिजनों पर लगा था, जिसका मुकदमा चल रहा है. दो नाबालिग बेटे किरण के पास रह रहे थे, जबकि एक बेटा अपने दादा-दादी के साथ गोवर्धन में रह रहा था.

आरोप है कि पिता सुभाष की मौत के बाद 20 मार्च 2022 को किरण ने अपने दोनों बेटों को हरियाणा के पानीपत के रहने वाले रामवीर नामक व्यक्ति को 60 हजार रुपये में बेच दिया. इस मामले में किरन के परिजन भी उसके साथ थे. इस संबंध में जब सुभाष के परिजनों ने थाने पर शिकायत की तो कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद सुभाष के परिजनों ने जिला न्यायालय की शरण ली. कोर्ट के आदेश पर थाना गोवर्धन में आरोपी मां सहित छह लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: बकरियों की नस्लों को सुधारने के लिए किया जा रहा शोध, किसानों को हो रहा लाभ

पूरे मामले में क्षेत्र अधिकारी गोवर्धन गौरव कुमार त्रिपाठी का कहना है कि मां द्वारा बच्चों को बेचने के संबंध में न्यायालय के आदेश पर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.