मथुराः तीर्थ नगरी वृंदावन में बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा. वृंदावन थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़े बगीचे स्थित साधु माई आश्रम में बंदरों के झुंड ने आश्रम के कर्मचारी पर हमला कर उसको लहूलुहान कर दिया. हमले में कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गया. शोर सुनकर आस-पास के लोगों ने किसी तरह कर्मचारी की बंदरों से जान बचाई.
इसे भी पढ़े- मथुरा: जिला अस्पताल में बंदरों से दहशत के साए में हैं मरीज
क्या है पूरा मामला
- बड़े बगीचे स्थित साधु माई आश्रम में सेवा कार्य करने वाले विश्वनाथ को बंदरों के झुंड ने घेरकर लहूलुहान कर दिया.
- विश्वनाथ का कहना है कि वह दोपहर को आश्रम परिसर से गुजर रहा था.
- तभी बंदरों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया और शरीर पर कई जगह काट लिया.
- लोगों का कहना है कि यह समस्या उनको अब घर से बाहर निकलना भी मुश्किल कर रही है.
- घर से बिना लाठी-डंडे के निकलने की सजा बंदरों के हमले में घायल होकर चुकानी पड़ती है.
इसे भी पढ़े- रामायण से प्रेरित होकर गांव वालों ने बंदरों को इस तरकीब से बचाया, देखें वीडियो