मथुराः एक तरफ महिलाओं के लिए सरकार मिशन शक्ति जैसे कार्यक्रम चला रही है. लड़कियों के स्कूल भेजने के लिए भी तमाम जागरूकता कार्यक्रम चल रहे हैं, वहीं मथुरा जिले में मनचलों की दहशत बढ़ रही है. हालत ये है कि एक छात्रा ने मनचलों से परेशान होकर स्कूल जाना ही छोड़ दिया है. परिजनों को जानकारी होते ही पीड़ित परिवार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई.
क्या है पूरा मामला
जनपद मथुरा के फरह थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी, दसवीं कक्षा में पढ़ती है. छात्रा ने गांव के ही रहने वाले मनचले युवकों से परेशान होकर स्कूल जाना बंद कर दिया. जब परिजनों ने छात्रा के स्कूल न जाने के कारण पूछा तो छात्रा ने सारी बात अपने परिजनों को बताई. छात्रा ने बताया कि गांव के ही रहने वाले कुछ युवक उसे परेशान करते हैं. जब वह स्कूल के लिए या अन्य किसी कार्य से घर से बाहर निकलती है तो डायलॉगबाजी और छेड़खानी करते हैं. कई बार छात्रा ने तंग आकर रास्ता भी बदला लेकिन मनचले युवक इसके बाद भी नहीं माने और हर जगह पहुंच जाते हैं. परिजनों ने शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित परिवार को जांच कराकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.