मथुरा: जनपद के सुरीर थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह तड़के नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर प्राइवेट बस में सवारियों के साथ की जमकर लूटपाट की. लाखों रुपये की लूट की वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. आला अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
प्राइवेट बस में बदमाशों ने की लूटपाट
जानकारी के अनुसार, सुरीर थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 89 पर नकाबपोश बदमाश बस में सवारी बनकर चढ़े थे. कुछ दूरी पर जाकर बदमाशों ने तमंचे के बल पर सवारियों से लगभग एक लाख 69 हजार रुपये और मोबाइल लूटकर मौके से फरार हो गए. प्राइवेट बस दिल्ली से हमीरपुर के लिए जा रही थी. बस में 20 से ज्यादा सवारियां थीं.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची
प्राइवेट बस में लूट की सूचना मिलने के बाद पुलिस के अधिकारी और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. घटनास्थल का जायजा लेने के बाद बदमाशों की तलाश के लिए कई टीमें लगाई गई हैं. वही सवारियों के साथ हुई लूट को लेकर सुरीर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है बदमाशों की तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ के फर्नीचर व्यवसायी को जयपुर में लूटा, ड्राइवर फेंक गए
बस परिचालक ने बताया यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे कुछ लोग बस में सवारी बनकर चढ़े थे. सभी के मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था. बस में सवार होने के बाद बदमाशों ने तमंचा दिखा कर सवारियों के साथ लूटपाट की. कुछ लोगों ने विरोध किया तो उनको मारा पीटा भी गया.
यमुना एक्सप्रेस वे पर देर रात्रि बस में सवार हुए बदमाशों ने सवारियों के साथ लूटपाट की. इस घटना में बदमाश एक लाख 69 हजार रुपये की नकदी और सवारियों के मोबाइल फोन लूट कर ले गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक जांच टीम द्वारा बदमाशों की तलाश की जा रही है. जल्दी ही घटना का अनावरण किया जाएगा.
-डॉ गौरव ग्रोवर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक