मथुरा: जिले के थाना वृंदावन में एक महिला के साथ ठगी का मामला सामने आया है. महिला छटीकरा तिराहा स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम पर रुपए निकालने गई थी. इसी बीच आए 4 शातिरों ठगों ने चतुराई के साथ उसे बातों में उलझाकर उसका एटीएम कार्ड बदलकर पिन नंबर देख लिया और उसे दूसरा एटीएम देकर वहां से फरार हो गए. पीड़िता का आरोप है कि पुलिस द्वारा उसकी मदद करने के बजाय कभी साइबर क्राइम सेल मथुरा, कभी वृंदावन कोतवाली तो कभी जैंत चौकी जाने के लिए कहकर चक्कर कटवाए जा रहे हैं.
क्या कहती हैं पीड़िता
पीड़िता ने बताया कि धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर उसके अकाउंट से 38 हजारों रुपए जालसाजी कर निकाल लिए गए हैं. इस महामारी के दौर में वह आर्थिक संकट से पहले से ही गुजर रही है. बुरे वक्त के लिए 38 हजार रुपए अकांउट में बचा रखे थे. उसको भी जालसाजों ने निकाल लिये.
इसे भी पढ़ें-चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिरा युवक, GRP ने ऐसे बचाई जान
महिला का आरोप है कि इस संबंध में जब वह थाने पर शिकायत करने के लिए पहुंची तो पुलिस द्वारा उसे टरकाया जा रहा है. पुलिस प्रशासन से पीड़िता का अनुरोध है कि उसके पैसे वापस करा दिए जाएं.