मथुरा: जनपद के कोसीकलां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव महरौली में एक ग्रामीण ने समुदाय विशेष के लोगों पर घर में घुसकर धर्म परिवर्तन करने या फिर गांव छोड़ने की धमकी देने का सनसनीखेज आरोप लगाते पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पुलिस ने पूरे मामले को जमीन से जुड़ा हुआ बताया है.
पुलिस के अनुसार जमीन को लेकर गांव के ही रहने वाले एक ग्रामीण का समुदाय विशेष के लोगों से विवाद चल रहा है, जिस पर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ग्रामीण द्वारा समुदाय विशेष के लोगों पर लगाए गए आरोपों के बाद हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये है मामला
जनपद मथुरा के कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव महरौली के रहने वाले तेजपाल ने गांव के ही रहने वाले समुदाय विशेष के कुछ लोगों पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाने और ऐसा न करने पर गांव छोड़ने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस का कहना है कि मामला जमीन के विवाद से जुड़ा हुआ है जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने के आरोप में मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. तेजपाल का आरोप है कि गांव के ही रहने वाले समुदाय विशेष के कुछ लोगों द्वारा उसके प्लॉट में खड़े हुए पेड़ों को जबरन काट लिया गया और खेतों की मेड़ को तोड़कर अपने खेतों में मिला लिया गया.
आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने के बाद आरोपियों द्वारा पीड़ित के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की गई और आरोपियों द्वारा कहा गया कि इस गांव में हमारी 90% आबादी है. अगर यहां रहना है तो हमारे तौर-तरीकों से रहना पड़ेगा. अगर हमारी बात नहीं मानी तो जान और जमीन दोनों से हाथ धोना पड़ेगा या तो हमारा धर्म कबूल करो या फिर गांव छोड़कर चले जाओ. फिलहाल पुलिस के मुताबिक जांच में पीड़ित द्वारा लगाए गए आरोप निराधार निकले हैं. मामला प्लॉट की पैमाइश को लेकर हुए विवाद का है.
एसपी ग्रामीण त्रिगुन बिसेन बताया कि थाना कोसीकलां क्षेत्र में तेजपाल पुत्र बबुआ गांव महरौली के द्वारा एक तहरीर दी गई कि विपक्षियों के द्वारा उनके 100 गज के प्लॉट की मेड काटकर उस पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है और रोकने पर आरोपियों द्वारा मारपीट की जा रही है. इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढे़ं- संपत्ति विवाद में बहू ने ढाबा संचालक के साथ मिलकर की सास की हत्या