मथुरा: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा शनिवार को मथुरा पहुंचे. जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. ऊर्जा मंत्री ने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा बलदेव विधानसभा के विद्युत सब स्टेशन का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे और जनता से विद्युत कटौती और समय से बिजली न मिलने की जानकारी भी ली. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है. अगर कोई दोषी होगा तो निश्चित रूप से उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयार हम
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन तीसरी लहर के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है और जो दूसरी लहर रही वह बहुत खतरनाक रही थी. उसमें हमने अपने बहुत लोगों को खोया है. इसलिए मैं सब से अपील करता हूं जो कोविड-19 की गाइड लाइन है उनका हम सब मुस्तैदी से पालन करें.
प्रदेश के पास पर्याप्त बिजली
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सरकार के पास पर्याप्त बिजली है. फीडर तक सभी जितना रोस्टर है. मैंने अभी परीक्षण किया है. यहां जो इनकमिंग फीडर है. वहां 24 घंटे बिजली आ रही है. आगे जो हमारे एग्रीकल्चर के फीडर हैं और जो ग्रामीण फीडर हैं. उन पर भी 18 घंटे और जो कृषि फीडर हैं उन पर 10 घंटे बिजली रहे यह सुनिश्चित कर रहे हैं.
इसे भी पढे़ं- पॉलीथिन का कम उपयोग ही पर्यावरण संरक्षण का विकल्प: अपर मुख्य सचिव