मथुरा: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर गृह जनपद मथुरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर बैठक की. उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि सीएम योगी की मंशा है कि मथुरा वृंदावन यमुना एक्सप्रेस-वे किनारे चौमुखी विकास हो और यहां ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु आकर रुके.
एमबीडीए सभागार में ऊर्जा मंत्री की बैठक
सोमवार दोपहर 1 बजे मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सभागार में विकास कार्यों को लेकर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे चौमुखी विकास कार्यों को लेकर बड़े स्तर पर प्लान तैयार किया गया है. कैबिनेट में प्लान को लेकर चर्चा होगी.
यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे होगा विकास कार्य
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि मथुरा वृंदावन यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे चौमुखी विकास कार्य कराया जाए, जिसको लेकर यमुना अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई है.
किसान आंदोलन पर बोले ऊर्जा मंत्री
किसान आंदोलन को लेकर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा सरकार की तरफ से किसानों से बात की जा रही है. सरकार लगातार किसानों के संपर्क में है, जो भी किसानों की मांगे हैं. उसके लिए किसानों से बात की जा रही है. विपक्ष पर निशाना साधते श्रीकांत शर्मा ने कहा कि किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर विपक्ष गोली चला रही है.
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि गायों की दुर्दशा पर प्रियंका वाड्रा ने ट्वीट किया है, लेकिन पिछले 70 सालों में जो गाय की दुर्दशा हुई है वो इनके काल में ही हुई है. देश की संस्कृति के प्रति इनकी क्या भावना है या पहले स्पष्ट करें गांधी परिवार फिर ट्वीट किया करें.
इसे भी पढ़ें- प्रत्येक शनिवार धर्म नगरी में रहेंगे ऊर्जा मंत्री