ETV Bharat / state

मथुरा पहुंचे प्रभारी मंत्री सतीश महाना, कहा-सरकार पर लोगों का है भरोसा

प्रभारी मंत्री सतीश महाना विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के लिए मथुरा पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर लोगों का भरोसा है. लोगों को लगता है कि उनकी सरकार है. लोगों को पता है कि विकास और प्रगति के पथ पर एक ही सरकार ले जा सकती है, वह है भाजपा सरकार. सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों से लोगों में खुशी है.

author img

By

Published : Mar 16, 2020, 8:54 PM IST

etv bharat
प्रभारी मंत्री सतीश महाना का मथुरा दौरा.

मथुरा: प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को पेंडिंग पड़े कार्यो को जल्द ही पूर्ण करने का निर्देश दिया.

सरकार पर बढ़ा जनता का विश्वास
पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के तीन साल पूर्ण हो चुके हैं. इन तीन सालों में प्रदेश सरकार ने जो उपलब्धियां हासिल की है, उससे जनता में भी विश्वास बढ़ा है कि अगर देश को कोई प्रगति के पथ पर ले जा सकता है तो वह भारतीय जनता पार्टी है. उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाएं जन-जन तक पहुंचे, यह सरकार की प्राथमिकता है. हमारी सरकार आने के बाद एक विश्वास बढ़ा है. आम आदमी को लगता है कि उसकी सरकार है.

प्रभारी मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां.

प्रदेश में बिजली की समस्या हुई दूर
सतीश महाना ने कहा कि सैकड़ों लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है. हमारी सरकार आने के बाद बिजली की समस्या जो पूरे प्रदेश में रहती थी, वह दूर हुई. पिछली सरकारों में 5 जिले चयनित होते थे. चाहे वह सपा की सरकार हो चाहे बसपा की सरकार हो.

75 जिलों में आती है बिजली
उन्होंने बताया कि जब हमारी सरकार बनी तो हम कन्नौज में वोट मांगने गए तो लोगों ने बोला सपा की सरकार में यहां बिजली आती थी. आप की सरकार में आएगी कि नहीं. आज हम बड़े गर्व के साथ कहते हैं 5 जिले वह जो सपा के थे और चाहे वह बसपा के थे, उन सारे जिलों को मिलाकर के 75 जिलों में बिजली आती है.

कानून व्यवस्था से अपराधियों में मन में भय
प्रभारी मंत्री ने कहा कि हम इस बात को बड़े गर्व के साथ कहते हैं कि प्रदेश की कानून व्यवस्था से अपराधियों के मन में भय है. अपराधी डर रहे हैं. अपराधियों ने अगर अपराध किया तो जहां उनका उचित स्थान है, वहां पहुंचाने का कार्य भी किया जाएगा.आर्गेनाइज्ड क्राइम पूरी तरह से बंद है.


ये भी पढ़ें: मथुरा में चेकिंग के दौरान हुआ हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से आरपीएफ जवान की मौत

मथुरा: प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को पेंडिंग पड़े कार्यो को जल्द ही पूर्ण करने का निर्देश दिया.

सरकार पर बढ़ा जनता का विश्वास
पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के तीन साल पूर्ण हो चुके हैं. इन तीन सालों में प्रदेश सरकार ने जो उपलब्धियां हासिल की है, उससे जनता में भी विश्वास बढ़ा है कि अगर देश को कोई प्रगति के पथ पर ले जा सकता है तो वह भारतीय जनता पार्टी है. उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाएं जन-जन तक पहुंचे, यह सरकार की प्राथमिकता है. हमारी सरकार आने के बाद एक विश्वास बढ़ा है. आम आदमी को लगता है कि उसकी सरकार है.

प्रभारी मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां.

प्रदेश में बिजली की समस्या हुई दूर
सतीश महाना ने कहा कि सैकड़ों लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है. हमारी सरकार आने के बाद बिजली की समस्या जो पूरे प्रदेश में रहती थी, वह दूर हुई. पिछली सरकारों में 5 जिले चयनित होते थे. चाहे वह सपा की सरकार हो चाहे बसपा की सरकार हो.

75 जिलों में आती है बिजली
उन्होंने बताया कि जब हमारी सरकार बनी तो हम कन्नौज में वोट मांगने गए तो लोगों ने बोला सपा की सरकार में यहां बिजली आती थी. आप की सरकार में आएगी कि नहीं. आज हम बड़े गर्व के साथ कहते हैं 5 जिले वह जो सपा के थे और चाहे वह बसपा के थे, उन सारे जिलों को मिलाकर के 75 जिलों में बिजली आती है.

कानून व्यवस्था से अपराधियों में मन में भय
प्रभारी मंत्री ने कहा कि हम इस बात को बड़े गर्व के साथ कहते हैं कि प्रदेश की कानून व्यवस्था से अपराधियों के मन में भय है. अपराधी डर रहे हैं. अपराधियों ने अगर अपराध किया तो जहां उनका उचित स्थान है, वहां पहुंचाने का कार्य भी किया जाएगा.आर्गेनाइज्ड क्राइम पूरी तरह से बंद है.


ये भी पढ़ें: मथुरा में चेकिंग के दौरान हुआ हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से आरपीएफ जवान की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.