मथुरा में कैदियों से रूबरू होते हुए कारागार मंत्री, बोले-जेल से छूटने के बाद दोबारा न करें अपराध - बंदियों संग जलाए खुशियों के दीप
दिवाली के एक दिन बाद मथुरा पहुंचे कारागार एवं होमगार्ड राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति (Minister of State for Prisons and Home Guards Dharamveer Prajapati) ने जिला कारागार में कैदियों से मुलाकात की.
मथुराः राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कारागार एवं होमगार्ड धर्मवीर प्रजापति (Minister of State for Prisons and Home Guards Dharamveer Prajapati) मंगलवार को जिला कारागार पहुंचे. यहां उन्होंने कैदियों को मंच से संबोधित करते हुए कहा कि वह आपराधिक प्रवृत्ति से अलग हटकर जीवन की मुख्यधारा से जुड़ें और आपराधिक घटनाओं से अलग रहें. इस दौरान कैदियों से रूबरू होते हुए कारागार मंत्री ने उनका सुख-दुख जाना इसके साथ ही उन्हें मिठाई वितरित किया.
इसके बाद राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने मीडिया से बातचाती करते हुए कहा कि 'हमारा प्रयास है कि युवा अपराध की तरफ ना जाएं. कारागार में निरुद्ध बंदियों को इस तरह प्रोत्साहित किया जाए कि वह जेल से छूटने के बाद आपराधिक प्रवृत्ति से अलग रहें. इस प्रयास में हम काफी हद तक सफल भी हो रहे हैं. आज भी कई बंदियों ने रोते हुए कहा है कि वह अब दोबारा अपराध नहीं करेंगे. वह बदल चुके हैं. मैं युवाओं से अपील करता हूं, युवा ऐसी परिस्थितियां पैदा ना करें कि उनके गुनाह की सजा उनके परिजनों को झेलनी पड़े.'
बंदियों के मन में मायूसी
राज्य मंत्री ने बताया कि 'मेरे मन में था कि दीपावली का पर्व है. हमारे सभी जेलों में जो बंदी हैं. उनके परिवारीजन अगर नहीं आ पाते हैं. जिसकी वजह से बंदियों के मन में मायूसी रहती होगी. वह सोचते होंगे कि अगर हम भी बाहर होते तो अपने परिवार के साथ दीपावली मनाते, पटाखे चलाते. इसलिए मैंने सोचा कि मैं स्वयं जाकर के उनके साथ उनका परिवारी जन बनकर उनके मन में जो यह विचार है, उसको दूर करने का प्रयास करूंगा.यह प्रयास मैंने किया.' मंत्री ने बताया कि 'सोमवार की शाम को आगरा के केंद्रीय कारागार में 3 घंटे का समय दिया. इस दौरान बंदियों को मैंने महसूस नहीं होने दिया कि हमारे घर से कोई नहीं है. मथुरा जिला कारागार में भी मुझे 2 घंटे हो गए. बंदियों को मैंने मिष्ठान वितरण किया. उनके साथ एक संवाद का कार्यक्रम भी किया.'
भाई दूज पर विशेष निर्देश
कारागार एवं होमगार्ड मंत्री ने कहा कि 'सभी कारागार प्रशासन को हमारे विशेष निर्देश हैं कि भाई दूज का पर्व आ रहा है. भाई-बहन के अटूट प्रेम का संबंध है. उसको अच्छे से बनाएं. अगर कोई बहन हमारी जेल पर अपने परिजनों से मिलने के लिए आती है तो बिना अपने भाई की भाई दूज किए ना जाए. उत्तर प्रदेश की सभी जेलों में लोगों ने अच्छे से और एक ऐतिहासिक करवा चौथ के पर्व को मनाया. जो भी हमने अपने जेल अधीक्षकों से कहा है उसको उन्होंने अच्छे से फॉलो किया है. उम्मीद है कि भाई दूज का कार्यक्रम भी अच्छे से होगा.'
जेल व्यवस्थाओं पर बोले कारागार मंत्री
मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि 'हम लोग जितना कर सकते हैं. उसको करने के लिए हम सब लोग लगे हैं. प्रदेश के सभी जेल अधीक्षक भी बहुत अच्छे से व्यवस्थाओं में लगे हैं. सबसे बड़ी बात है कि जो मानसिक हमारा कैदियों का परिवर्तन करने का प्रयास है. उसमें हम कामयाब हो रहे हैं. अभी मिठाई वितरित करते समय मेरी कई कैदियों से बात हुई. उन्होंने कहा कि हम लोग बदल गए हैं. उन्होंने यह नहीं कहा कि हम बदलेंगे.कैदियों ने कहा कि वह आगे कोई अपराध नहीं करेंगे. जिससे हमें दोबारा से जेल आना पड़े.'
जिला कारागार मथुरा में क्षमता से अधिक कैदी होने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमारे 10 जिले ऐसे हैं. जहां पर जेल नहीं है. पास का ही जनपद हाथरस है जिसमें जेल नहीं है. हमारे द्वारा जहां-जहां आवश्यकता है. वहां वहां बैरिक बनाई जा रही है. जेलो के लिए जगह ले ली गई हैं. जल्द ही जिला कारागार का निर्माण कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें-बीएचयू यूजी में एडमिशन की दूसरी मेरिट लिस्ट बुधवार को होगी जारी, 50 फीसदी सीटें हैं खाली