मथुरा: कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन करने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. इस दौरान मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष मधु शर्मा मौजूद रहीं. मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी में वही लोग रह सकते हैं, जो लोग राष्ट्रवादी हैं. परिवार वादी एक जगह इकट्ठा हो गए हैं. अबकी बार सीएम योगी मुख्यमंत्री का चेहरा हैं. वह घोषित मुख्यमंत्री प्रत्याशी हैं. इसलिए पिछली बार की अपेक्षा इस बार ज्यादा मतों से बीजेपी जीत हासिल करेगी.
गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी को भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से मथुरा की छाता विधानसभा से अपना प्रत्याशी बनाया है. इसके चलते सोमवार को मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में नामांकन किया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि पिछली बार मुख्यमंत्री का चेहरा पार्टी की तरफ से घोषित नहीं था. इसके चलते पांच में से चार सीटें जीत पाए. लेकिन इस बार पूरे विश्व में हिंदुत्व के मजबूत स्तंभ सीएम योगी मुख्यमंत्री का चेहरा हैं. अबकी बार निश्चित रूप से मथुरा की पांचों सीटें भारी मतों से जीतेंगे.
यह भी पढ़ें- टूंडला विधानसभा से इस महिला प्रत्याशी को मिला कांग्रेस का टिकट, कहा ऐसे होगा इलाके का विकास
वही कई बड़े नेताओं के पार्टी छोड़ने के मामले में उन्होंने कहा कि यह हमेशा होता है. भारतीय जनता पार्टी में अब तक 12 एमएलसी सपा के शामिल हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी में कांग्रेस और बीएसपी के एमएलए भी शामिल हुए हैं. मुलायम सिंह यादव के समधी भी सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. यह चलता रहता है. उन्होंने कहा कि सपा में तो वैकेंसी हैं, कितने भी जाओ, कितने भी आओ. वहां तो कोई दिक्कत नहीं है. भारतीय जनता पार्टी में वही लोग रह सकते हैं जो राष्ट्रवादी हैं. परिवारवादी लोगों का जमघट वहां लग गया है. सारे परिवार वादी एक जगह इकट्ठा हो गए हैं. उन्होंने दावा किया कि इस बार 350 सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज करेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप