मथुरा: किसान जब मंत्री भूपेंद्र सिंह से अपनी पानी की समस्या लेकर मिलने के लिए पहुंचे तो, मंत्री जी अपनी गाड़ी में बैठकर निकल गए और किसानों की समस्या की नहीं समस्या को अनदेखा कर दिया.
किसानों को अनदेखा कर रहे मंत्री-
- राया थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव अनोडा के दर्जनभर ग्रामीण पानी की समस्या लेकर मंत्री पास गए.
- प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह से न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंचे.
- मंत्री जी बैठक को खत्म कर अपनी गाड़ी में बैठकर निकल गए.
- जिसको देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए.
- किसानों ने आरोप लगाया कि 6 महीने से रजवाह में पानी नहीं है.
- जिसके चलते किसानों की खेती बर्बाद हो रही है.
- वहीं पानी ना होने के कारण पशु और इंसान भी भारी समस्याओं का सामना कर रहे हैं.
- अब किसानों पर आत्महत्या करने की नौबत आ गई है.
6 महीने से राया थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव अनोडा के रजवाह में पानी नहीं है. जिसके चलते जानवरों के साथ साथ इंसान भी भारी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. हमारी खेती भी पानी ना होने के कारण बर्बाद हो गई है, जिसके चलते हमारे बच्चे भूखे मर रहे हैं. लेकिन कई बार शिकायत करने के बाद भी ना ही मंत्री जी हमारी बात सुन रहे हैं और ना ही विधायक.
-भरत सिंह, पीड़ित किसान
पढ़ें-भारतीय सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने में है सक्षमः श्रीकांत शर्मा