मथुरा: देश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार तेजी से बढ़ रहा है. वैश्विक महामारी कोरोना के चलते प्रदेश सरकार की तरफ से साप्ताहिक शनिवार-रविवार को मिनी लॉकडाउन की व्यवस्था लागू की गई है. शहर को होली गेट पर मिनी लॉकडाउन का असर देखने को मिला. शहर के सभी बाजार पूरी तरह से बंद हैं. सभी चौराहों पर जिला प्रशासन ने पुलिस बल तैनात किया है. साथ ही शहर में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है.
![police force in mathura](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11:41:28:1595052688_up-mat-01-mini-lock-down-vis-vyte-7203496_18072020111602_1807f_00443_934.jpg)
![sanitization work in mathura](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11:41:27:1595052687_up-mat-01-mini-lock-down-vis-vyte-7203496_18072020111602_1807f_00443_1039.jpg)
सरकार की तकफ से जारी की गई गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है. सड़कों पर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. होली गेट पर अग्निशमन अधिकारी की तरफ से दुकानों को सैनिटाइज कराया गया. प्रत्येक शनिवार और रविवार को मिनी लॉकडाउन की व्यवस्था लागू की गई है.
-आलोक दुबे, सीओ सिटी