मथुरा: यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर प्रवासी मजदूरों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. घटना जिले के फरह थाना क्षेत्र रैपुरा जाट की है, जहां रविवार को सुबह प्रवासी मजदूरों ने बस न मिलने पर आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रवासी मजदूरों को समझाने के बाद किसी तरह जाम खुलवाया.
आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर लगा जाम
जिले के के रैपुरा जाट पर सैकड़ों प्रवासी मजदूरों ने राजमार्ग पर जाम लगा दिया. दरअसल केंद्र सरकार के आदेश के बाद प्रवासी मजदूर अपने घर पहुंचने के लिए हरियाणा से यूपी बॉर्डर पहुंच रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते प्रवासी मजदूरों को बसों की व्यवस्था नहीं मिल पा रही है. इसके चलते सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजदूर पैदल ही राजमार्ग पर गुजर रहे हैं.
प्रवासी मजदूरों ने आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर जाम लगाया था. कुछ देर बाद पुलिस बल मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया गया. हरियाणा से प्रवासी मजदूर लगातार सैकड़ों की संख्या में पैदल आ रहे हैं. प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए समय-समय पर सरकारी बसों की व्यवस्था की गई है.
-वरुण कुमार, सीओ रिफाइनरी