मथुराः मेमोरी गर्ल के नाम से मशहूर प्रेरणा शर्मा ने गरीब असहाय आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को चयनित कर मेमोरी में नया रिकॉर्ड बनाया है. जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने हुनर का लोहा मनवाया. प्रेरणा शर्मा ने अभी तक मेमोरी में तीन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं. जबकि चार नेशनल लेवल के रिकॉर्ड बनाए गए हैं. प्रेरणा ने वियतनाम वर्ल्ड यूनिवर्सिटी से मेमोरी में ही पीएचडी की है और इससे पहले वह 25 स्टूडेंट्स के मेमोरी में ही रिकॉर्ड बना चुकी हैं. उन्हें रानी लक्ष्मीबाई अवॉर्ड यूथ, आइकन अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.
आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों ने मेमोरी में बनाए रिकॉर्ड
रविवार को एक स्थानीय होटल में मेमोरी गर्ल प्रेरणा शर्मा ने एक कार्यक्रम आयोजित करवाया. जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों ने मेमोरी में ग्लोबल रिकॉर्ड बनाए. जानकारी देते हुए मेमोरी गर्ल प्रेरणा शर्मा ने बताया कि उन्होंने तीन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं और 4 नेशनल लेवल के रिकॉर्ड बनाए हैं. मेमोरी में ही उन्होंने वियतनाम वर्ल्ड यूनिवर्सिटी से पीएचडी की है. इसके अलावा मेमोरी के ही क्षेत्र में 25 स्टूडेंट के रिकॉर्ड बनवाए हैं. जिसके चलते उन्हें रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड यूथ आइकन और यूथ इलेक्शन आइकन के रूप में चुना गया था.
![mathura](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-mat-01-memory-girlprerna-sharmahelped-poor-helpless-needy-students-toget-their-records-made-inmemory-1byte-visual-10057_01032021084252_0103f_1614568372_1.jpg)
आगे भी छात्रों को मिलेगा सपोर्ट
मेमोरी गर्ल प्रेरणा शर्मा ने बताया कि उन्होंने अब तक 25 छात्रों के रिकॉर्ड बनवाए हैं. जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, उन बच्चों को सिलेक्ट किया और मेमोरी टीम ने उन्हें तैयार करवाया. इन बच्चों को एक एनजीओ ने स्पॉन्सर किया, जिसके बाद इन बच्चों को तैयार कर नेशनल लेवल पर जगह दिलवाई गई. उन्होंने कहा कि अगर वो इसके बाद अपने अंदर कॉन्फिडेंस लाते हैं और वो आगे बढ़ना चाहते हैं, तो इसके लिए उन्हें आगे भी सपोर्ट किया जाएगा.
गरीब बच्चे हुनर के दम पर आएं आगे
मेमोरी गर्ल प्रेरणा शर्मा ने गरीब असहाय आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को आगे लाने का प्रयास किया है. इस दौरान कई बच्चों ने 1 मिनट के अंदर ही बैक काउंटिंग, राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नाम, देश की राजधानियों के नाम बता कर ग्लोबल रिकॉर्ड बनाए. प्रेरणा के इस प्रयास से सभी लोगों ने प्रेरणा की सराहना की. मेमोरी गर्ल प्रेरणा शर्मा का कहना है कि वो आगे भी इसी तरह से ऐसे बच्चों की सहायता करती रहेंगी. जिससे कि ये बच्चे भी आगे आकर अपने हुनर का लोहा मनवाए.