ETV Bharat / state

कानपुर बालिका संरक्षण गृह मामले को लेकर मथुरा में प्रदर्शन - कानपुर जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में अखिल भारतीय महिला फेडरेशन के बैनर तले सैकड़ों महिलाओं ने राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान महिलाओं ने कहा कि कानपुर राजकीय बालिका गृह में नाबालिगों के साथ हुए अमानवीय कृत्य की न्यायिक जांच कराई जाए.

महिलाओं का प्रदर्शन.
महिलाओं का प्रदर्शन.
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 5:37 PM IST

Updated : Jun 25, 2020, 5:58 PM IST

मथुरा: जिले में गुरुवार को अखिल भारतीय महिला फेडरेशन के बैनर तले सैकड़ों महिलाओं ने राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान महिलाओं ने कानपुर बालिका गृह मामले में दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की. प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि जितने भी बालिका गृह हैं, उन सभी की जांच कराई जाए. वहीं कमियां और शोषण पाए जाने पर दोषियों को कठोर से कठोर सजा दी जाए.

कानपुर जिले में राजकीय बालिका गृह मामले लेकर अखिल भारतीय महिला फेडरेशन मथुरा के बैनर तले सैकड़ों महिलाएं राज्यपाल के नाम अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने के लिए जिलाधिकारी के पास पहुंची. इस दौरान महिलाओं ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पूरा देश परेशान है. ऐसी विकट परिस्थितियों में कानपुर के राजकीय बालिका गृह से आई खबर रोंगटे खड़े करने वाली है. कानपुर के बालिका गृह की 7 बालिकाएं गर्भवती मिलीं. उन्होंने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही और मिलीभगत के कारण बच्चियों को संरक्षित और सुरक्षित रखने के लिए स्थापित किए गए बालिका गृह वर्तमान समय में अनाथ बेसहारा और मजबूर बच्चियों की इज्जत से खिलवाड़ करने का अड्डा बन चुके हैं.

यही नहीं प्रशासन की नाक के नीचे यहां 57 लड़कियां को कोरोना संक्रमित पाई गईं. अभी देश देवरिया महिला संरक्षण केंद्र और मुजफ्फरनगर बालिका गृह कांड के दर्द को भूल भी नहीं पाया था कि कानपुर जिले की इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है.

महिलाओं ने मांग करते हुए कहा कि जितने भी महिला आश्रय स्थल, शेल्टर होम और बालिका गृह हैं, उनकी न्यायिक जांच कराई जाए. वहीं शोषण पाए जाने पर दोषी लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए. महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित कराने के साथ ही मथुरा जिले में जितने भी बालिका गृह हैं, उनकी भी जांच कराई जाए.

मथुरा: जिले में गुरुवार को अखिल भारतीय महिला फेडरेशन के बैनर तले सैकड़ों महिलाओं ने राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान महिलाओं ने कानपुर बालिका गृह मामले में दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की. प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि जितने भी बालिका गृह हैं, उन सभी की जांच कराई जाए. वहीं कमियां और शोषण पाए जाने पर दोषियों को कठोर से कठोर सजा दी जाए.

कानपुर जिले में राजकीय बालिका गृह मामले लेकर अखिल भारतीय महिला फेडरेशन मथुरा के बैनर तले सैकड़ों महिलाएं राज्यपाल के नाम अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने के लिए जिलाधिकारी के पास पहुंची. इस दौरान महिलाओं ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पूरा देश परेशान है. ऐसी विकट परिस्थितियों में कानपुर के राजकीय बालिका गृह से आई खबर रोंगटे खड़े करने वाली है. कानपुर के बालिका गृह की 7 बालिकाएं गर्भवती मिलीं. उन्होंने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही और मिलीभगत के कारण बच्चियों को संरक्षित और सुरक्षित रखने के लिए स्थापित किए गए बालिका गृह वर्तमान समय में अनाथ बेसहारा और मजबूर बच्चियों की इज्जत से खिलवाड़ करने का अड्डा बन चुके हैं.

यही नहीं प्रशासन की नाक के नीचे यहां 57 लड़कियां को कोरोना संक्रमित पाई गईं. अभी देश देवरिया महिला संरक्षण केंद्र और मुजफ्फरनगर बालिका गृह कांड के दर्द को भूल भी नहीं पाया था कि कानपुर जिले की इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है.

महिलाओं ने मांग करते हुए कहा कि जितने भी महिला आश्रय स्थल, शेल्टर होम और बालिका गृह हैं, उनकी न्यायिक जांच कराई जाए. वहीं शोषण पाए जाने पर दोषी लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए. महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित कराने के साथ ही मथुरा जिले में जितने भी बालिका गृह हैं, उनकी भी जांच कराई जाए.

Last Updated : Jun 25, 2020, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.