मथुरा: हरिद्वार कुंभ से पहले वृंदावन में आयोजित होने वाले मिनी कुंभ को लेकर कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शनिवार को साधु-संतों के साथ बैठक की. कुंभ क्षेत्र को आरक्षित क्षेत्र करने की बात कही गई. विकास कार्यों को लेकर साधु संतों की तरफ से जो नाराजगी जाहिर की जा रही थी उसको लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कुंभ में बजट को लेकर किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी.
वृंदावन के टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर में शनिवार दोपहर बाद कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने साधु संतों के साथ मिनी कुंभ को लेकर बैठक की. बड़ी संख्या में साधु संतों ने एकजुट होते हुए मिनी कुंभ क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मांग की. कैबिनेट मंत्री ने साधु-संतों को आश्वासन देते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया.
कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
वृंदावन में फरवरी 2021 में आयोजित होने वाले मिनी कुंभ को लेकर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा मिनी कुंभ को लेकर विकास कार्य समय पर पूरे किए जाएं. किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए नहीं तो अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
वृंदावन में यमुना नदी के किनारे 2021 में 14 फरवरी से 28 मार्च तक मिनी कुंभ का आयोजन भव्य दिव्यता के साथ किया जायेगा. मिनी कुंभ को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं. मिनी कुंभ में हजारों की संख्या में साधु संत एकजुट होंगे. हरिद्वार कुंभ से पहले साधु संतों की बड़ी बैठक वृंदावन में आयोजित की जाती है, जिसको मिनी कुंभ भी कहा जाता है.
कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया मिनी कुंभ को लेकर आज अधिकारियों और साधु-संतों के साथ बैठक की गई है. साधु संतों की मांग थी कि जो मिनी कुंभ क्षेत्र है, उसको अतिक्रमण मुक्त किया जाए. अधिकारियों को भी निर्देश दे दिए गए हैं.